England’s veteran speedster James Anderson’s twin strikes dented Indian hopes of saving the match on the final day of the first Test on Tuesday. Anderson dismissed a well-set Shubman Gill (50), followed by Ajinkya Rahane’s wicket, which set the stage for England’s huge win over India by 227 runs. The master of reverse swing took 4 balls to scale back India to 92 for 4 from 92 for 2. India were chasing a target of 420 runs at the MA Chidambaram stadium in Chennai.
रिवर्स स्विंग की ताकत क्या होती है? और रिवर्स स्विंग कैसे डाला जाता है. इसका मुजाहिरा चेन्नई टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने दिखा दिया है. जेम्स एंडरसन ने एक ही ओवर में भारत के दो बल्लेबाजों को एक ही लाइन लेंथ पर आउट किया. वो भी एक ही तरह से. यानि कि क्लीन बोल्ड. जेम्स एंडरसन ने सबसे पहले ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया. और इसके बाद उन्होंने अजिंकू रहाणे को क्लीन बोल्ड किया. जेम्स एंडरसन ने गेंद को हवा में लहराते हुए गुड लेंथ डिलीवरी डाली. गेंद अंदर की तरफ आई और सीधे ऑफ स्टम्प को उड़ा डाला. बल्ले और पैड के बीच एक बड़ा सा गैप देखने को मिला. रहाणे जब तक समझते, देर हो चुकी थी. तो इस तरह लगातार दूसरी पारी में भी अजिंक्य रहाणे खाता खोलने में नाकामयाब रहे.
#JamesAnderson #AjinkyaRahane #Chennai